News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
07 July 2024
दूसरा टी20 भारत ने जिम्बाब्वे को हराया, सीरिज 1-1 से बराबर
नई दिल्ली: भारत की दूसरे टी20 में दमदार वापसी, जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया. सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मुकाबला खेला गया. अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने. भारत को अब सीरीज का अगला मुकाबला 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेलना है. तीसरे मैच में भारतीय टीम के साथ संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी जुड़ जाएंगे.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रन बनाए. इस मैदान पर यह किसी टीम द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. जवाब में जिम्बाब्वे 18.4 ओवर में 10 विकेट पर 134 रन ही बना सकी. जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच से टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी20 में दमदार बल्लेबाजी की. अभिषेक ने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 8 छक्के की मदद से 100 रन बनाए. यह भारत के लिए अभिषेक का पहला शतक है. ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक(77) जड़ा. आवेश खान ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. मुकेश कुमार ने भी 3.4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए.
इससे पहले शनिवार को जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया था. हालांकि, रविवार को भारतीय टीम ने मेजबानों से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया.