News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 July 2024
पौधारोपण गिनीज रिकॉर्ड, पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शुरू
इंदौर: शहर में रविवार को नया कीर्तिमान रचा गया. एक दिन में 11 लाख से अधिक पौधे लगाए गए. एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत रेवती रेंज में गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्लांटेशन किया. वही मध्य प्रदेश में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में अमित शाह, सीएम मोहन यादव सहित कई मंत्री मौजूद रहे.
इंदौर वासियों ने एक ही दिन में 11 लाख से ज्यादा पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. सफाई के मामले में भी लगातार 7 बार से अव्वल है.
इस अवसर पर शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हम सबके लिए एक लक्ष्य रखा है, वर्ष 2047 में जब देश की आजादी के 100 साल होंगे, तब तक हमारा देश हर क्षेत्र में विश्व भर में प्रथम होगा. पीएम मोदी ने वर्ष 2020 में आगामी 25 साल की जरूरत को पूरा करने वाली सभी चीजों को विजुलाइज करके नई शिक्षा नीति बनाई गई है. यह भारत के विद्यार्थियों को विश्व भर के विद्यार्थियों के साथ स्पर्धा के योग्य बनाएगी और दूसरी ओर हजारों साल पुरानी हमारी संस्कृति और भाषाओं के साथ भी विद्यार्थियों को जोड़ने का काम करेगी. पूरे देशभर में मध्य प्रदेश ने इंजीनियरिंग और मेडिकल साइंस का अभ्यास क्रम अपनी भाषा में अनुवादित किया है.
अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा पौधे लगाने का रिकॉर्ड असम सरकार के नाम पर है. वहां एक दिन में 9 लाख 26 हजार पौधे लगाए गए थे.