Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

30 July 2024

भूस्खलन से 106 की मौत, केरल में 2 दिन का राजकीय शोक

केरल भूस्खलन 106 मौत

वायनाड: केरल के वायनाड जिले में हर तरफ चीख-पुकार मची है. बाढ़ भूस्खलन से 106 लोगो की मौत हुई. सैकड़ो लोग मलवे में दबे. कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. फंसे हुए लोगो को सुरक्षित रखने राहत शिविर लगाए गए. सुरक्षाबल, एजेंसियां, सेना बचाव अभियान में शामिल हुई. राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया गया. केरल सरकार ने 2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया.

वायनाड में अचानक धरती हिली और जमीन धंसने लगी. कुदरत के कहर से वायनाड कराह रहा है. लैंडस्लाइड के बाद वायनाड के लोग सदमे में हैं. इस दर्द से उबरने में लोगों को लंबा वक्त लग जाएगा. दुर्गम इलाके, खराब मौसम और भारी बारिश बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रही है. वायनाड जिले के मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में मूसलाधार बारिश के बीच मंगलवार सुबह भूस्खलन हुआ. मृतको को 2 लाख और घायलो को 50,000 देने की घोषणा की गई है.

मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बचाव कार्यों के लिए सभी संसाधन जुटाने का आदेश दिया है. नौसेना, वायु सेना और राज्य पुलिस भी बचाव कार्य में मदद कर रही हैं. माकपा और कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में मदद करने का आह्वान किया है. पीएम मोदी पल-पल की खबर ले रहे है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से फोन पर बात की है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus