News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
04 July 2024
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पेश किया
भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बुधवार को अपना पहला बजट पेश किया. राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2024-2025 के लिए 3.65 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया. यह साल गोवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. गोवंश के लिये बजट 3 गुना किया. पेट्रोल-डीजल पर कोई राहत नहीं. इस बजट में कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया है. राजस्व में वृद्धि पर जोर दिया गया है.
इस बार का बजट पिछली बार से 16 प्रतिशत अधिक है. सरकार ने प्रदेश के विकास, किसानों, गौ माता के लिए करोड़ों रुपए का प्रावधान किया है. साथ ही युवाओं के लिए पुलिस विभाग में बंपर नौकरियां निकाली गई है.
पुलिस में 7500 पदों पर भर्ती होगी. पीएम आवास योजना के लिए 4000 करोड़ का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 4900 करोड़ का प्रावधान है. शिक्षा के लिए 22,600 करोड़ का प्रावधान. स्वास्थ्य के लिये 21, 144 करोड़ का प्रावधान है. खेल के लिए 586 करोड़ का प्रावधान है. वन पर्यावरण के लिए 4725 करोड़ का प्रावधान है.
गोवंश के लिए लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. मध्यांतर भोजन के रसोइयों का वेतन 3000 हजार किया गया. स्वास्थ्य भारत मिशन में 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है. आगामी 5 वर्षों में एक्सप्रेस-वे नेटवर्क के माध्यम से 299 किलोमीटर का अटल प्रगति पथ, 900 किलोमीटर का नर्मदा प्रगति पथ, 676 किलोमीटर के विंध्य एक्सप्रेस-वे, 450 किलोमीटर का मालवा-निमाड़ विकास पथ, 330 किलोमीटर का बुंदेलखंड विकास पथ एवं 746 किलोमीटर का मध्य भारत विकास पथ के कार्य प्रस्तावित हैं. पीएम ई-बस योजनांतर्गत छह शहरों (इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन एवं सागर) में भारत सरकार की सहायता से 552 ई-बसों का संचालन करना शामिल है.