Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 July 2024

मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश, बजट मुख्य घोषणाए

बजट 2024 मुख्य अंश

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रस्तुत किया. मोदी 3.0 सरकार का यह पहला बजट था. आम बजट 2024-25 में कई बड़ी घोषणाएं की गई. इस बजट में सरकार का फोकस महिलाओं, युवाओं पर रहा है. बजट हर जिंदगी को सीधे-सीधे प्रभावित करता हैं.

मोदी सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए. आयकर में 7,500 रुपये की बचत होगी. अब 3.75 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, एजुकेशन लोन पर 3% की छूट. मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15% किया गया. कुछ दूरसंचार उपकरणों का आयात महंगा होगा. मेडिकल में कैंसर से जुड़ी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं, उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है. इससे कैंसर का इलाज सस्ता होगा. बजट में MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक लोन जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था का ऐलान किया गया है. साथ ही मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है.

बजट में कैपिटल गेन टैक्‍स विशेषकर इक्विटी पर लॉन्‍ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ाने का प्रस्ताव निवेशकों को रास नहीं आया और उनकी भारी बिकवाली से दोपहर तक लुढ़का शेयर बाजार बाद में कृषि और उपभोक्ता क्षेत्र को समर्थन दिये जाने की घोषणा से संभल गया. हालांकि बाजार ने संभलने की पुरज़ोर कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाया और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 73.04 अंक उतरकर 80,429.04 अंक और निफ्टी 30.20 अंक फिसलकर 24,479.05 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.74 प्रतिशत की गिरावट लेकर 46,504.24 अंक और स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत उतरकर 52,823.47 अंक रह गया.

वहीं, बिहार और आंध्र प्रदेश के विकास पर मोदी सरकार का खास ध्यान रहा है. बजट 2024 पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एनचंद्रबाबू नायडू ने खुशी जाहिर करते हुए वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दी. बजट में बिहार को सुपर पैकेज दिया गया है. केंद्रीय बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी देशवासियों को बधाई दी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus