News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
01 July 2024
लोक सेवा आयोग प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम 2024 का रिजल्ट सोमवार को जारी किया. UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम 2024, 16 जून को देश के 79 शहरों में निर्धारित सेंटरों में हुआ था. इस साल लगभग 13 लाख कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.
सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम में दो ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होते हैं. पेपर 1 और पेपर 2 कुल मिलाकर 400 मार्क्स के होते हैं. जनरल स्टडीज - पेपर 1 और दूसरा जनरल स्टडीज पेपर 2 यानी CSAT का एग्जाम कराया गया था.
UPSC का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
हाल ही में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 2025 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस एग्जाम कैलेंडर के जरिए UPSC ने CSE, NDA, CDS, IFS, IES, जियो-साइंटिस्ट और अन्य दूसरे एग्जाम्स की तारीखों के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन की डेट्स की भी घोषणा की है. UPSC परीक्षा कैलेंडर 2025 के मुताबिक, सिविल सर्विस एग्जाम 2025 और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2025 का जॉइंट प्रीलिम्स एग्जाम यानी UPSC प्रीलिम्स एग्जाम 25 मई को आयोजित किया जाएगा. प्रीलिम्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और 11 फरवरी, 2025 तक जारी रहेगी. वहीं सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम 2025 का आयोजन 22 अगस्त से किया जाएगा, जो 5 दिनों तक चलेगी.