News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
05 June 2024
लोकसभा चुनाव नतीजे, अयोध्या सीट पर बीजेपी की हार
अयोध्या: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित किए गए. चुनाव के नतीजे आने के बाद अब हार और जीत पर मंथन शुरू हो गया है. अयोध्या में राम मंदिर भी बना, विकास भी हुआ. फिर भी BJP को हार का सामना करना पड़ा. फैजाबाद-अयोध्या लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लल्लू सिंह चुनाव हार गए. सपा उम्मीदवार ने बीजेपी प्रत्याशी को 50 हजार से अधिक मतों से हराया. बीजेपी की हार से लोग दुखी है. इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा है.
केंद्र और प्रदेश सरकार ने अयोध्या में विकास की गंगा बहाई. राम मंदिर बना, एयरपोर्ट बना, अंतरराष्ट्रीय स्तर का अयोध्या धाम का रेलवे स्टेशन बना. राम पथ बना राम की पैड़ी की सुंदरता बढ़ाई गई फिर भी भाजपा लोकसभा चुनाव हारी.
दरअसल, अयोध्या हार की कई वजह हैं. जैसे कि जनता की बातों को अनसुना करना, भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह का अभिमान उनको ले डूबा. दुकानें और मकाने तोड़ी गई. लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया. जनता की बातों को अनसुना किया. इस चुनाव में जातिवाद हावी रहा. न मंदिर का मुद्दा चल ना विकास का मुद्दा चला, ना महंगाई का मुद्दा चला. भाजपा के कड़े फैसले लोगों को नागवार गुजरे. पार्टी यहां पर ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार हो गई. लल्लू सिंह पर क्षेत्र में जमीन खरीद और फिर उसे ऊंचे दामों में बेचने का आरोप लगा.