Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 June 2024

मप्र वृक्षारोपण अभियान, सीएम मोहन यादव बैठक

मप्र वृक्षारोपण सीएम बैठक

भोपाल: मध्य प्रदेश प्रदेश में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में साढ़े पांच करोड़ पौधे लगेंगे. भोपाल में एक दिन में 12 लाख पौधे लगेंगे. राष्ट्रवादी विचारक, शिक्षाविद और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई को अभियान के अंतर्गत पौधे लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा. सीएम मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रण दिया. विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बताने के साथ ही विरासत से भी जोड़ने के निर्देश. भोपाल जिला पर्यटन परिषद और अन्य संस्थाएं विद्यार्थियों को पुरातात्विक महत्व के स्थानों, विज्ञान संग्रहालय और अन्य संग्रहालयों की सैर करवाएं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान जन सहयोग से सफल होगा. अभियान के लिए अधिकतम जन सहभागिता के प्रयास किये जा रहे है. प्रदेश के दो बड़े नगरों में अनेक संगठन अभियान से जुड़ रहे हैं. इंदौर जिले में जहां 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है, वहीं राजधानी भोपाल सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर एक दिन में ही 12 लाख पौधे रोपे जाएंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रालय में गुरूवार को एक विशेष बैठक में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों से अभियान की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की. अभियान के लिए जन अभियान परिषद, अखिल विश्व गायत्री परिवार और अन्य संस्थाओं का पूरा सहयोग लिया जाए.

भोपाल में करीब 350 स्थल पौध-रोपण के लिए चयनित किए गए हैं. इनमें मुख्य रूप से कलियासोत डेम, आदमपुर खंती, कीरत नगर, केम्पा वृक्षारोपण मुगालिया कोट, समरधा जंगल रेंज तथा कलारा बैरसिया भी शामिल हैं. कुल 480 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधे लगाने का लक्ष्य है. एक पेड़ मां के नाम अभियान का पूरे प्रदेश में क्रियान्वयन हो रहा है.

बैठक में खेल, युवक कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त-घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी और विधायक विष्णु खत्री एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus