News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 June 2024
सीएम मोहन यादव, इंदौर-उज्जैन मेट्रो प्रोजेक्ट घोषणा
इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को एक और खुशखबरी दी. इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन चलेगी. सीएम मोहन यादव ने प्रोजेक्ट पर मुहर लगाई. मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की. लोक निर्माण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी जानकारी दी. सरकार 2028 में होने वाले उज्जैन सिंहस्थ को देखते हुए यह तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में बैठक हुई. भोपाल मेट्रो और इंदौर मेट्रो की प्रगति की जानकारी भी दी गई.
मध्य प्रदेश इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को सरकार उज्जैन तक ले जाने की तैयारी कर रही है. सीएम यादव ने इसे लेकर अपनी स्वीकृति दे दी है. प्रदेश के बड़े नगरों के लिए नए ट्रैफिक प्लान की जरूरत को देखते हुए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाने का निर्णय लिया. मध्य प्रदेश में विभिन्न नगरों के लिए वंदे मेट्रो चलाने पर भी सहमति हुई है. इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर तक वंदे मेट्रो की सुविधा प्रदेशवासियों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए एक अहम सौगात होगी.
अभी इंदौर मेट्रो का कुल 31.32 किलोमीटर में कार्य हो रहा है, इंदौर में कुल 28 स्टेशन बनेंगे.