Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 June 2024

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह स्वागत, रोड शो आयोजन

कृषि मंत्री रोड शो भोपाल

भोपाल: केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री शि‌वराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत हुआ. कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे. भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमालाएं ​​​​पहनाईं. गुलदस्ते दिए राज्य सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने तलवार भेट की. शिवराज रविवार को शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे. भोपाल के रास्ते में मुरैना, ग्वालियर और बीना स्टेशनों पर शिवराज सिंह का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं.

शिवराज सिंह का भोपाल में पांच घंटे रोड शो चला करीब 7 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान वे खुली जीप में सवार रहे. रास्ते में 65 से अधिक जगहों पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 4 बार मुख्यमंत्री रहे और केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री बनकर पहली बार भोपाल पहुंचे शिवराज सिंह. उनका रोड शो बजरिया थाना चौराहा, भारत टााकीज रेलवे ओवरब्रिज, संगम टाकीज तिराहा, भारत टाकीज चौराहा, तलैया काली मंदिर तिराहा, लिली चौराहा, पीएचक्यू तिराहा, कन्ट्रोल रूम तिराहा, मालवीय नगर तिराहा, रोशनपुरा, अपेक्स तिराहा, लिंक रोड नम्बर-1, व्यापम चौराहा, 6 नंबर बाजार, सरोजिनी नायडू तिराहा, केन्द्रीय स्कूल तिराहा और सात नम्बर महावीर द्वार चौराहा होकर प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचा. इस दौरान इन सभी मार्गों में आम लोगों के लिए आवागमन बंद किया गया था.

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी कलावती का 73 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी का निधन होने से राजधानी भोपाल के बीजेपी कार्यालय में रविवार शाम को होने वाले केंद्रीय मंत्रियों का अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया गया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर समेत अन्य लोगों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus