Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

07 June 2024

NEET-UG 2024 रिजल्ट विवाद, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे छात्र

नीट छात्र सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: NEET-UG 2024 के नतीजों पर विवाद. सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंचा. 67 उम्मीदवारों ने नंबर वन रैंक हासिल की है. इसी को लेकर विवाद है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने कैसे टॉप किया. कुछ बच्‍चों को 720 अंकों के पेपर में से 718 और 719 अंक भी मिले हैं. इस पर जानकारों ने सवाल उठाया है. इसका पेपर 720 अंकों का होता है और ऐसे में हर सवाल पर यहां चार अंक मिलते हैं. सही जवाब पर चार अंक और गलत जवाब पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है. ऐसे में यदि कोई सभी सवाल सही करता है तो उसे 720 अंक मिलते हैं और कोई एक सवाल छोड़ता है तो उसे 716 अंक बनते हैं और एक सवाल का अगर किसी ने गलत जवाब दिया तो 715 अंक बनते हैं. फिर बच्‍चों के 718 और 719 नंबर कैसे आ गए. परीक्षा में केमिस्ट्री का एक प्रश्न था, जिसे लेकर विवाद हो रहा है. इस सवाल के दो जवाब सही होने पर सवाल उठे हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने मंगलवार को नीट परिणाम 2024 (NEET Results 2024) की घोषणा कर दी है. नीट परिणाम 2024 की घोषणा के बाद से ही इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. कई छात्रों और अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्‍सा जाहिर किया है. NTA ने तर्क देकर खुद को नीट एंड क्लीन बताया. कुछ बच्चों को देर से पेपर मिला था और इसकी वजह से ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं.

इस साल 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने नीट यूजी की परीक्षा (NEET UG Exam) पास की है. नीट-यूजी परीक्षा 2024 को नए सिरे से कराने की मांग पर कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. साथ ही उन्‍होंने 5 मई को आयोजित परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि 5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी की गई थी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus