News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
08 June 2024
कांग्रेस बैठक सोनिया गांधी संसदीय दल नेता चुनी गई
नई दिल्ली: सोनिया गांधी सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं. सांसदों ने एक सुर में समर्थन किया. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई. चुनाव नतीजों की समीक्षा की गई, साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी मंथन हुआ. सोनिया गांधी ने कहा कि आप सभी ने एक बार फिर मुझ पर जो बड़ी जिम्मेदारी डाली है, उसके प्रति मैं गहराई से सचेत हूं. सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों का अभिनंदन किया. आपकी सफलता ने हमें लोकसभा में अधिक उपस्थिति और इसकी कार्यवाही में अधिक प्रभावी आवाज प्रदान की है, ये दोनों हमारी भागीदारी को अधिक ताकत देने में मदद करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा वास्तव में ऐतिहासिक आंदोलन थे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, यह बड़ी बात है कि हमारी नेता फिर से सीपीपी अध्यक्ष बनी हैं, वे हमारा मार्गदर्शन करेंगी. इससे बेहतर क्या हो सकता है, जो इंसान पार्टी के लिए अपनी सारी खुशियां छोड़कर पार्टी की सेवा कर रही हैं, मैं उनको सैल्यूट करता हूं. उन्होंने अपनी तकलीफ को पीछे रख कर देश के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी.
सोनिया के दोबारा सीपीपी चुने जाने के मौके पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, सोनिया गांधी के फिर से कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुने जाना हमारे लिए एक भावुक पल था. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहैं. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाने की मांग की.