News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
13 June 2024
आतंकी हमला शहीद सीआरपीएफ जवान उइके अंतिम संस्कार
छिंदवाडा: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान कबीरदास उइके का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को किया गया. राजकीय सम्मान से बलिदानी कबीरदास उईके का अंतिम संस्कार किया गया. कबीर अमर रहे के नारे भी लगाए गए. सीआरपीएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादियों को भी मार गिराया था. अंतिम विदाई के दौरान उनके गांव में शोकसभा में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
राज्य के छिंदवाड़ा जिले के पुलपुलदोह गांव में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों के साथ इस योद्धा को अंतिम विदाई दी. उइके के पार्थिव शरीर को आदिवासी समुदाय के रीति-रिवाजों के अनुसार कब्र में दफनाया गया.
इससे पहले, उइके का पार्थिव शरीर उनके गांव लाते समय सैकड़ों लोग सड़कों पर खड़े थे. रास्ते में पड़ने वाली इमारतों की छतों पर शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े थे.
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. इस मौके पर छिंदवाड़ा से नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे. शहीद जवान कबीर की शादी 2020 में हुई थी.