News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
02 March 2024
लोकसभा चुनाव 2024, बीजेपी प्रथम उम्मीदवार की सूची
भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. 16 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में से 195 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का निर्णय पहली सूची में किया गया है. सूची में 117 पुराने उम्मीदवारों के टिकट बरकरार रखे गए हैं. भाजपा ने मध्यप्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया.
भाजपा की पहली सूची में पीएम नरेन्द्र मोदी का भी नाम है. पीएम मोदी को एक बार फिर से वाराणसी से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है. 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्रियों के नाम इस सूची में हैं. 1 लोकसभा अध्यक्ष और 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम भी है. 28 महिलाओं के नाम हैं, 50 से कम उम्र वाले 47 उम्मीदवार हैं. अनुसूचित जाति के 27 उम्मीदवार, अनुसूचित जनजाति के 18 उम्मीदवार, पिछड़ा वर्ग 57 उम्मीदवार शामिल हैं.
मध्य प्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची में, भाजपा ने 7 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को शामिल किया है. पार्टी ने ग्वालियर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की जगह भरत सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया है. गुना से मौजूदा सांसद कृष्णपाल सिंह यादव को हटाकर इस सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा गया है. सागर से राजबहादुर सिंह की जगह लता वानखेड़े को टिकट दिया गया है. विदिशा से सांसद रमाकांत भार्गव को हटाकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. आलोक शर्मा भोपाल सीट से उम्मीदवार होंगे, जिस पर वर्तमान में साध्वी प्रज्ञा सिंह पार्टी सांसद है. रतलाम (सुरक्षित) सीट से पार्टी उम्मीदवार अनीता नागर सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगी. इस सीट पर वर्तमान में गुमान सिंह डामोर भाजपा सांसद हैं.
एमपी 24 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड- श्रीमति संध्या राय
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- श्रीमति लता वानखेड़े
टीकमगढ़- वीरेन्द्र खटीक
दमोह- राहुल लोधी
खजुराहो- वीडी शर्मा
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्र
सीधी- राजेश मिश्रा
शहडोल- हिमाद्री सिंह
जबलपुर- आशीष दुबे
मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगबाद- दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
भोपाल- आलोक शर्मा (Alok Sharma)
राजगढ़- रोडमल नागर
देवास- महेन्द्र सिंह सोलंकी
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
रतलाम- अनिता चौहान
खरगोन- गजेन्द्र पटेल
खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल- दुर्गादास उइके