News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
07 March 2024
स्वच्छता समारोह पुरुस्कार, मेट्रो भूमिपूजन, नियुक्ति पत्र सौपे
भोपाल: राजधानी में मंगलवार को राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने 21 विभागों के 8837 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. भोपाल मेट्रो के सेकेंड चरण के लिए 8 स्टेशनों का भूमिपूजन और निकाय के पदाधिकारियों को को सम्मानित किया गया. समारोह में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुरई नगर पालिका को एमपी में पहला पुरस्कार मिला. नगर निकायों को विकास कार्यो के लिए 1000 करोड़ रुपए दिए. प्रदेश में रेलवे क्रॉसिंग खत्म करने के लिए 105 रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के साथ ही 334 पुलों के निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई.
लाल परेड मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करत हुए सीएम मोहन ने कहा भोपाल और इंदौर के बाद जबलपुर, ग्वालियर और प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी मेट्रो रेल लाइन के निर्माण की योजना है. मध्यप्रदेश को स्वच्छता क्षेत्र में अग्रणी होने का सौभाग्य मिला है. इंदौर शहर 7वीं बार स्वच्छतम शहर के रूप में चुना गया. भोपाल श्रेष्ठ स्वच्छ राजधानी चुनी गई है. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वच्छता पुरस्कारों में देश में स्वच्छतम शहर इंदौर के महापौर पुष्य मित्र भार्गव को पुरस्कार प्रदान किया. इसके साथ ही श्रेष्ठ स्वच्छ राजधानी का पुरस्कार में भोपाल की महापौर मालती राय ने ग्रहण किया. इसके अलावा स्वच्छता के क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार के लिए चयनित निकायों उज्जैन, नौरोजाबाद, सौंसर, मुंगावली, अमरकंटक, बुधनी, बदनावर, विदिशा, बासौदा, शाजापुर और खंडवा निकायों के पदाधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया. प्रदेश के कुल 47 नगरीय निकाय, 4 संभाग, 3 जिलों, राज्य के रूप में मध्यप्रदेश और एक एसबीएम टीम सहित कुल 65 अवॉर्ड प्रदान किए गए.