Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

22 March 2024

आईपीएल 17वां सीजन आगाज, चेन्नई टीम धमाकेदार जीत

आईपीएल 17वां सीजन आगाज

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का आगाज हुआ. ये आईपीएल का 17वां सीजन है. फाइनल 26 मई को अनुमानित है. इस तरह यह सबसे लंबा सीजन (66 दिन) बन जाएगा. लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर हुआ. इस लीग में पहली बार स्मार्ट रीप्ले सिस्टम दिखेगा. पहले मैच में प्लेइंग 11 के साथ उतरी दो टीमें. पहला मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला गया. चेन्नई ने किया धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट का आगाज, एकतरफा मैच में आरसीबी को 6 विकेट से मात दी.

नए कप्तान के साथ भिड़ी चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें. चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन की शुरुआत से पहले ही एमएस धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड को टीम का कप्तान बनाया था. आईपीएल 2024 में चार टीमों की कमान नए हाथों में होगी. चेन्नई की अगुआई ऋतुराज गायकवाड, मुंबई की हार्दिक, गुजरात टाइटंस की शुभमन गिल और हैदराबाद की पैट कमिंस करेंगे. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. बता दें चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus