News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 May 2024
सीएम यादव कानून व्यवस्था समीक्षा, अधिकारियो को निर्देश
भोपाल: सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. एक बार फिर धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन अधिकारियो को सख्त निर्देश जारी किए है. कहा सड़कों पर ना हो पूजन और नमाज, कुछ जिलों में लाउड स्पीकर एक से अधिक लगने की जानकारी आई है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने में लापरवाही की सूचना है.
लोगों को परेशानी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए होने वाले धार्मिक पूजन और नमाज के कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश दिए है. धार्मिक स्थलों पर ही पूजन-नमाज का कार्यक्रम होना चाहिए, सड़कों पर ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए. पुलिस को लोगों को असुविधा वाले मामलों में सख्ती से निपटने की जिम्मेदारी है. ऐसे मामलों में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस का खौफ बदमाशों में रहना चाहिए. इसके लिए पुलिस को सड़कों पर दिखना चाहिए. मांस की खुली बिक्री और डीजे पर भी नियंत्रण होना चाहिए.
प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों को राहत मिले, उसे ध्यान में रखते हुए पुलिस को आवश्यक प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में सीएम यादव, मुख्य सचिव वीरा राणा, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, डीजीपी सुधीर सक्सेना समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.