Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 May 2024

आईपीएल 2024 विजेता KKR, तीसरी बार बनी चैंपियन

आईपीएल 2024 विजेता KKR

चेन्नई: आईपीएल 2024 की चैंपियन बनी कोलकाता नाईट राइडर्स टीम. KKR टीम खिताब जीतने के बाद जश्न में डूबी. खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर और टीम ट्रॉफी के साथ स्टेज पर दिखी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा ख़िताब पर कब्ज़ा किया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया आईपीएल फ़ाइनल मुक़ाबला.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने चैंपियन बनने के बाद जमकर जश्न मनाया. केकेआर के जश्न में शाहरुख खान पत्नी गौरी खान संग शामिल हुए. प्लेयर्स के साथ-साथ मेंटर गौतम गंभीर भी काफी खुश दिखाई दिए.

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. पहले बैटिंग करते हुए 113 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने इस सीजन में दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 मैचों में 488 रन बनाए. इस दौरान 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए. फिलिप साल्ट ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 12 मैचों में 435 रन बनाए. साल्ट ने 4 अर्धशतक लगाए. फ़ाइनल इतिहास के सबसे कम स्कोर पर सिमटी हैदराबाद टीम.

केकेआर तीसरी बार आईपीएल की चैंपियन बनी है. टीम ने पहली बार 2012 में खिताब जीता था. इसके बाद उसने 2014 में जीत दर्ज की. अब 2024 में टीम चैंपियन बनी है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus