News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 May 2024
लोकसभा चुनाव 2024, छठा चरण करीब 60% मतदान
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 छठे चरण के लिए मतदान सपन्न हुआ. शनिवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई. करीब 60 फीसदी मतदान हुआ. बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग. वहीं सबसे कम वोटिंग जम्मू और कश्मीर में हुई. हालांकि पिछले चुनावों की तुलना में जम्मू-कश्मीर में वोटिंग प्रतिशत में काफी इजाफा हुआ है.
देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच लाखों लोगों ने अपना वोट दिया.
बिहार- 53.30
हरियाणा- 58.37
जम्मू-कश्मीर- 52.28
झारखंड- 62.74
दिल्ली- 54.48
ओडिशा- 60.07
उत्तर प्रदेश- 54.03
पश्चिम बंगाल- 78.19
आज छठे चरण में दिल्ली की सभी सीटों पर मतदान हुआ. दिल्ली में कई बड़े नेता वोट देने पहुंचे. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, विदेश मंत्री एस, जयशंकर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हैं.
आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 428 सीटों पर मतदान हुआ है. छठे चरण के मतदान के बाद सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और फिर 4 जून को नतीजे आएंगे.