News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 November 2024
हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण
रांची: हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड सीएम पद की शपथ ग्रहण की. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. हेमंत सोरेन झारखंड में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले राजनेता बन गए हैं.
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी. साथ ही उनके आगे के कार्यकाल की भी शुभकामनाएं दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हेमंत सोरेन को झारखंड का सीएम बनने पर बधाई दी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए हेमंत सोरेन जी और मेरी प्यारी कल्पना सोरेन को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.
उनके नेतृत्व वाले झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआईएमएल के गठबंधन ने 13 और 20 नवंबर को कराए गए चुनाव में 56 सीटों पर जीत के साथ दो तिहाई बहुमत हासिल किया है. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार के पूर्णिया से सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव भी मौजूद रहे.
हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद झारखंड सरकार ऐक्शन में आ गई है. मंजूनाथ भजंत्री को फिर से रांची का उपायुक्त बना दिया गया है. वहीं, वरुण रंजन को डीसी पद से हटाते हुए उन्हें जुडको का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.