Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

02 October 2024

पीएम मोदी ने गौशाला में बायोगैस प्लांट उद्घाटन किया

मोदी बायोगैस प्लांट उद्घाटन

ग्वालियर: देश की पहली आधुनिक गौशाला का उद्घाटन बुधवार को किया गया. PM मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. प्रदेश की पहली गौशाला इस आधुनिक गौशाला में 10000 गायें रहती है.

यह देश की पहली आत्मनिर्भर गौशाला है. ग्वालियर के लाल टिपारा में बनी इस गौशाला में देश का पहला बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया गया है. इस गौशाला में कई तरह की सुविधाएं हैं जो इसे अलग बनाती है. यह प्लांट 2 हेक्टेयर में बना है. भविष्य में विस्तार की संभावना को रखते हुए एक हेक्टेयर की भूमि आरक्षित रखी गई है. गौशाला में सीएनजी प्लांट 32 करोड़ रुपए की लागत से बना है. प्लांट से नगर निगम को लगभग 7 करोड़ रुपए की आय होने की संभावना है.

गौरतलब है कि गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने कि लिए इंडियन ऑयल कॉपरेशन की मदद से 2 हेक्टेयर में बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया गया है. इंडियन ऑयल प्लांट के संचालन में भी मदद करेगा. इस प्लाटं से लगभग 2 टन सीएनजी और 20 टन सर्वोत्तम गुणवत्ता का बायो जैविक खाद मिलेगा. साथ ही प्लांट से कार्बन उत्सर्जन रोकने में भी मदद मिलेगी. इस गैस से नगर निगम की गाड़ियां चलेंगी. साथ ही अन्य वाहन भी चलेंगे. ग्वालियर नगर निगम और संत समुदाय के सहयोग से 10 हजार गायों की देखभाल की जा रही है. यहां हर रोज 100 टन गोबर निकलता है.

केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार गांवों में बायो गैस प्लांट की स्थापना के मामले में मध्यप्रदेश तीसरे नंबर पर है. प्रदेश में 104 बायोगैस संयंत्र अलग-अलग गांवों में है. जिसमें बैतूल 24 प्लांट के साथ नंबर वन पर है, वहीं बालाघाट 13 में और सिंगरौली में 12 प्लांट हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus