News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 September 2024
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति मुर्मू शामिल
इंदौर: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में 14वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. अलग-अलग कोर्स के 46 टॉपर्स को गोल्ड और सिल्वर मेडल दिए. इनमें इंजीनियरिंग, साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, मैनेजमेंट सहित विभिन्न कोर्स में वर्ष 2023 में टॉप करने वाले छात्र शामिल रहे. पदक हासिल करने वालों में छात्राओं की संख्या ज्यादा है. राष्ट्रपति ने बेटियों की तारीफ की. समारोह 1 घंटे 20 मिनट चला. तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए.
इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों के साथ सभी पदक विजेताओं को बधाई दी. राष्ट्रपति ने कहा आज मेडल लेने वालों में लड़कों से ज्यादा लड़कियां, राष्ट्रपति बोलीं यही 2047 का भारत. देश की तरक्की में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है. सफाई में सात बार नंबर-1 आकर इंदौर ने असाधारण काम किया.
कार्यक्रम में कुलाधिपति मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल, कार्यक्रम को संबोधित किया. कुलाधिपति मंगूभाई पटेल ने कहा कि इंदौर शहर ने स्वच्छता में जो मुकाम पाया वह नागरिकों की मेहनत से मिला. उन्होंने देवी अहिल्या के संघर्षों को बताते हुए कहा की उन्होंने जीवन में खुद के लिए कुछ भी संचित नहीं किया. जनता के लिए सब कुछ समर्पित कर दिया.