News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 September 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव विनेश फोगाट नामांकन दाखिल
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जींद जिले की जुलाना सीट से पर्चा दाखिल किया. जाट बहुल जुलाना विधानसभा क्षेत्र में ओलंपियन पहलवान फोगाट के खिलाफ भाजपा ने पूर्व वाणिज्यिक पायलट योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है. गुरुवार का दिन अगले महीने होने वाले चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है.
राजनीति में आने से पहले फोगाट (30) ने पेरिस ओलंपिक अभियान के चौंकाने वाले अंत के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया था. वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं, लेकिन 50 किलोग्राम वर्ग के वजन में लगभग 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. फोगाट और बजरंग पुनिया, जो पिछले साल तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध में सबसे आगे थे. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए.
नामांकन के समय उनके साथ कांग्रेस नेता और रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी थे. विनेश फोगाट ने कहा कि सिर्फ खेल ही नहीं, मैं सड़क, बिजली, पानी जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराऊंगी.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि फोगाट पार्टी के लिए बड़ी जीत सुनिश्चित करेंगी और विश्वास जताया कि न केवल जुलाना में बल्कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिलेगा. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.