News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 September 2024
चेस ओलंपियाड 2024, भारतीय टीम लौटी स्वागत
चेन्नई: शतरंज ओलंपियाड 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने के बाद भारतीय टीमों के सदस्यों का चेन्नई पहुंचने स्वागत किया गया. फैन, अधिकारियों और परिवारों के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. डी. गुकेश, आर. प्रज्ञानानंद, आर. वैशाली और पुरुष टीम के कप्तान श्रीनाथ नारायणन मंगलवार की सुबह चेन्नई पहुंचे. उनकी यादगार और शानदार जीत ने शतरंज की नई महाशक्ति के तौर पर भारत की पोजीशन को मजबूत किया है. चेस ओलंपियाड में भारत ने 3 गोल्ड मेडल जीते है. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में चेस ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है.
भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने रविवार को इतिहास रचते हुए हंगरी में शतरंज ओलंपियाड में पहली बार गोल्ड मेडल जीते. इन चारों खिलाड़ियों के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. टूर्नामेंट में अजेय अभियान के साथ भारतीय पुरुष टीम के दबदबे में अहम रोल निभाने वाले गुकेश ने अपने इंडिविजुअल और टीम गोल्ड दिखाए.
ओलंपियाड प्रज्ञानानंद ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि हमने पहली बार ओलंपियाड जीता है, हमने इससे पहले केवल ब्रॉन्ज मेडल जीता था. हम दोनों कैटेगरी में जीतने में कामयाब रहे इसलिए ये हमारे लिए बहुत खास अहसास और गर्व का लम्हा है. महिला टीम की जीत की नींव रखने वाली वैशाली ने कहा कि चेन्नई में पिछले सीजन में गोल्ड मेडल से चूकना दुखद था.
बताते चलें कि भारत के डी गुकेश ने दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने व्यक्तिगत इवेंट में कामयाबी हासिल की है. इससे पहले डी गुकेश ने चेस ओलंपियाड 2022 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इस तरह डी गुकेश लगातर 2 गोल्ड मेडल जीतने के बाद ग्रेंड मास्टर विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं. साथ ही ऐसा करने वाले वर्ल्ड के 16वें ग्रेंड मास्टर बने.