News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 September 2024
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भारत-नेपाल गौरव ट्रेन हरी झंडी
नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को भारत गौरव यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से नेपाल के लिए भारत गौरव यात्रा ट्रेन को रवाना किया. यात्रियों को शुभकामनाएं दी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) के माध्यम से चलने वाली इस ट्रेन के यात्री भारत-नेपाल बॉर्डर तक सफर करेंगे. इसके बाद उनको रोड के जरिये नेपाल का भ्रमण करवाया जाएगा. दिल्ली से रवाना हुई ट्रेन 29 सितंबर को वापस निजामुद्दीन लौटेगी.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गौरव यात्रा ट्रेन भारत और नेपाल की सांस्कृतिक विरासत का अनुभव करवाने का बेहतरीन मौका देगी. रेलवे के माध्यम से लोगों को भारतीय संस्कृति का अनुभव कराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के तहत भारत गौरव यात्रा के रूप में एक के बाद एक गौरव यात्रा ट्रेनें जोड़ी जा रही हैं. इस मौके पर राज्यसभा सांसद सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ सतीश कुमार, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
यह यात्रा 9 रात व 10 दिनों की रहेगी. इस दौरान ट्रेन अपने पैकेज में प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, काशी विश्वनाथ और पशुपतिनाथ को कवर करेगी. सीतामढ़ी से यात्री फ्लाइट से काठमांडू पहुंचेंगे, जहां तीन दिन का ठहराव होगा. यहां उन्हें पशुपतिनाथ व अन्य मंदिरों में दर्शन कराया जाएगा. अलग-अलग श्रेणियों और समूह में यात्रा करने वाले लोगों को 65 हजार से 1,05,500 रुपये तक का खर्च आया है.