Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

06 April 2025

रामनवमी रामलला का सूर्याभिषेक, 2 लाख दीप प्रज्ज्वलित

रामनवमी रामलला सूर्याभिषेक

अयोध्या: रामनवमी के पावन पर्व पर रविवार को सुबह से ही उत्सव शुरू हो गया. जिसमें जय श्री राम के नारे लगाते हुए जुलूस और धार्मिक आयोजन चलते रहे भक्तगण शामिल हुए. सरयू घाट 2 लाख दीपों से जगमगाया. सरयू नदी में स्नान करने के बाद भक्तो ने रामलला के दर्शन किए. श्रद्धालु भगवा झंडे, भक्ति संगीत और रामायण के दृश्यों को दर्शाती झांकियों के साथ सड़कों पर उमड़े शोभायात्रा निकाली. देश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

रामनवमी मोदी ब्रिज उद्घाटन

अयोध्या में राम नवमी के पावन अवसर पर राम जन्मभूमि मंदिर में एक अद्भुत और अलौकिक घटना घटी, जब रविवार, 6 अप्रैल को ठीक दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें सीधे श्री रामलला के ललाट पर 4 मिनट तक ठहरीं. इस दिव्य सूर्याभिषेक के साक्षी बनने के लिए लाखों श्रद्धालु मंदिर परिसर में उमड़े, जिससे पूरे अयोध्या में भक्तिमय माहौल छा गया.

रामनवमी पर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu), उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी. रामनवमी पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को दी दो बड़ी सौगातें न्यू पंबन ब्रिज और नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया.

कई इलाकों में अशांति की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. पश्चिम बंगाल में शांति से जुलूस निकले. शुभेंदु अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम के सोनाचुरा गांव में राम मंदिर की आधारशिला रखी. यूपी में दरगाह पर भगवा झंडा लहराया गया. महाराष्ट्र में राम भक्तों पर मुसलमानों ने बरसाए फूल.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus