Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 February 2025

बागेश्वरधाम 251 कन्या सामूहिक विवाह, राष्ट्रपति आशीर्वाद

कन्या विवाह राष्ट्रपति आशीर्वाद

छतरपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में 251 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुई. बुधवार को भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 251 जोड़ों ने विवाह सूत्र में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की. महामहिम ने 251 जोड़ों को आशीर्वाद दिया. बारात के लिए 251 घोड़े लाए गए. इससे पहले बागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास किया था.

कन्या विवाह राष्ट्रपति आशीर्वाद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सफलता ही समाज और देश की सफलता की गारंटी है. भारतीय संत परंपरा की सराहना की. सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाई है. अंधविश्वास के बारे में लोगों को जागरूक किया है. चाहे गुरुनानक हों, रविदास हों या संत कबीर दास हों, मीराबाई हों या संत तुकाराम, सभी ने समाज को सही राह दिखाई है.

कैंसर हॉस्पिटल बागेश्वरधाम मोदी

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, जिस दिन हमने अपनी बहन का विवाह जैसे-तैसे लोगों से उधार लेकर किया, उसी दिन ठान लिया था. भगवान ने हमें सामर्थ्यवान बनाया तो भारत में बेटियों के विवाह के लिए किसी को निराश नहीं होना पड़ेगा. आज बेटियों की विदाई है तो हम भावुक हैं. ज्यादा बोल नहीं पाते हैं. देश में कोई छोटा-बड़ा नहीं है. सभी बराबर हैं. इसी संकल्प को पूरा करने के लिए यह उत्सव हर वर्ष किया जाता है. मंदिरों की दानपेटियों को बेटियों की शादियों के लिए खोल दिया जाएगा तो भारत को विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता. बेटियां जब यहां से ब्याह कर जाएंगी तो गर्व से कहेंगी कि बालाजी हमारे पिता हैं और राष्ट्रपति के आशीर्वाद से शादी कर आए हैं.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, पं. धीरेंद्र शास्त्री, सोनू निगम, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus