Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 January 2025

वन विभाग 60 बुलडोज़र संग जमीन माफिया पर कार्यवाही

जमीन माफिया पर कार्यवाही

गुना: चाचौड़ा में वन विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. वन विभाग और पुलिस फोर्स ने वज्र और अग्निशमन वाहन के साथ 900 बीघा जमीन को अतिक्रमणकारियों से कब्जा मुक्त कराया. विभाग 60 बुलडोजर और 600 कर्मचारियों की टीम को लेकर कार्रवाई करने पहुंचा. विभाग की कार्रवाई से आसपास के इलाके में हड़कंप है. यह कार्रवाई जंगल और पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से की जा रही है.

वही अतिक्रमित जमीन पर वन विभाग ने गड्ढा कर दिया है. चाचौड़ा कमलपुर गांव के पास जंगल में अवैध कंस्ट्रक्शन ध्वस्त किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम मोहन यादव सरकार के आदेश पर एक साथ 60 बुलडोजर गरजे. वन विभाग की फौज देखकर माफिया भाग निकले. भू माफिया ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर खेती शुरू कर दी थी. साथ ही उस भूमि पर फसल लहलहा रहे थे. मौके पर भारी पुलिसबल, वज्र वाहन, अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, और अश्रु गैस का दस्ता तैनात रहा.

बीनागंज रेंज के रेंजर सौरभ द्विवेदी के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान में यह 12वीं बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले पागड़ीघटा में 200 बीघा, बटावदा में 150 बीघा, चारणपुरा में 80 बीघा, सागोडिया में 90 बीघा, और चाचौड़ा में 15 बीघा बहुमूल्य वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है. 2016 में कमलपुर क्षेत्र में वन भूमि से कब्जा हटाने के दौरान वन विभाग के अमले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. उस समय हिंसा के कारण कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी थी. इस बार प्रशासन और पुलिस के बीत बेहतर समन्वय दिखा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus