News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 March 2025
किन्नर द्वारा ट्रेन में युवक की हत्या मामला, 2 आरक्षक निलंबित
गंजबासौदा: किन्नरों की पिटाई से ट्रेन में युवक की मौत हुई. इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने RPF के 2 उपनिरीक्षक निलंबित किए. आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी दिल्ली में तलाश जारी. विदिशा जिले के गंजबासौदा थाने की पुलिस टीम दिल्ली गई है.
गोंडवाना एक्सप्रेस में किन्नरों की पिटाई से युवक की मौत हो गई थी. दो निलंबन के बाद पांच पुलिस कर्मियों पर विभागीय जांच शुरू की. सूचना है कि आरोपी किन्नर दिल्ली के आसपास के रहने वाले हैं. सुरक्षा आयुक्त ने अवैध रूप से ट्रेनों में घूमने वाले किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. रेलवे SP भोपाल और विदिशा को नोटिस दिया गया.
बता दें कि 13 मार्च को भोपाल से विदिशा जाने के दौरान गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में विदिशा की अयोध्या बस्ती निवासी आदर्श विश्वकर्मा की किन्नरों ने पिटाई की. किन्नरों ने उससे पैसे मांगे. युवक ने जब पैसे देने से इंकार किया तो किन्नरों ने जबरन उसकी जेब में हाथ डाल दिया. उसे स्टेशन पर नहीं उतरने दिया. उसे ट्रेन से फेंक दिया. इसका वीडियो वायरल हुआ. अगले दिन आदर्श का शव गंजबासौदा स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर पहले झाड़ियों में पड़ा मिला था.