News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
04 March 2025
चैंपियन ट्रॉफी सेमीफाइनल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. भारत अब फाइनल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगा. यह मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ मुकाबला. विराट कोहली ने शानदार अर्द्धशतक लगाया. कोहली को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी की. जीत के लिए मिले 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन विराट और अय्यर ने 94 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत का प्लेटफॉर्म तैयार किया. भारत के लिए विराट कोहली ने 98 गेंदों में 5 चौकों के दम पर 84 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने नाबाद 42, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने 28-28 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली हैं.
इस जीत के साथ जहां भारत फाइनल में पहुंचा है, तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को रिटर्न टिकट मिल गया है. भारतीय टीम ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लिया.