News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 March 2025
मप्र वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा बजट 2025-26 पेश
भोपाल: मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को साल 2025-26 का बजट पेश किया. विधानसभा में 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ का बजट पेश किया है. सरकार ने बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए कई बड़े एलान किए हैं. यह राज्य की मौजूदा मोहन यादव की बीजेपी सरकार का दूसरा बजट है. इस बजट में खास तौर पर किसी प्रकार का कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है.
मध्य प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और फाइनेंस मिनिस्टर जगदीश देवड़ा ने कहा कि अगले वित्त वर्ष को उद्योग वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. सरकार राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 23,000 प्राथमिक स्कूल, 6,800 माध्यमिक स्कूल और 1,100 हाई स्कूल खोलेगी. 1 लाख KM सड़क बनाने का टारगेट रखा. इसे विकसित भारत की नींव रखने वाला बजट बताया है.
कांग्रेस ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. बजट को करप्शन और कर्ज बढ़ाने वाला बताया.