News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 March 2025
मुंबई इंडियंस को WPL 2025, दूसरी बार जीता खिताब
मुंबई: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग 2025 का खिताब जीता. मुंबई कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीता, जबकि नेट साइवर-ब्रंट को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के लिए ये फाइनल में लगातार तीसरी हार थी. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया.
हरमनप्रीत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया 44 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस ने अन्य बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 7 विकेट पर 149 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जबाब में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने खुद पर अनावश्यक दबाव बनाया और टीम 9 विकेट पर 141 रन बना सकी मैच समाप्त हुआ. टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली साइवर-ब्रंट (28 गेंदों पर 30 रन) ने इस संस्करण में अपने व्यक्तिगत 500 रन पूरे किए.