Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 March 2025

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विल्यम्स वापिसी, राष्ट्रपति-पीएम बधाई

सुनीता विल्यम्स सुरक्षित वापिसी

नई दिल्ली: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 286 दिनों के बाद बुधवार को धरती पर वापस लौटी. सुनीता विलियम्स समेत चारों यात्री सुरक्षित लौटे. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उनकी तारीफ की, उनके स्वास्थ्य होने की कामना की. अंतरिक्ष यात्रियों के सुरक्षित धरती पर वापस लौटने की बधाई दी. पीएम मोदी ने भी धरती पर वापस लौटने पर खुशी जताई. देशभर में उनके लौटने के लिए दुआएं की गई, खुशी का माहौल.

अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक सुनीता और बैरी विल्मोर समेत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर लौटा यान तड़के 3.27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तल पर उतारा. इस मिशन में नासा के साथ एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा. फ्लोरिडा में स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से लौटे चारों अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी की नासा ने पुष्टि की.

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को 'भारत की बेटी' बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अंतरिक्ष यात्री और अन्य लोगों की लगभग 9 महीने तक फंसे रहने के बाद वापसी की सराहना की. हमारी भारत की बेटी हमारे पास वापस आ गई है, और हम बेहद खुश और उत्साहित हैं. हम अन्य लौटने वालों के लिए भी बेहद खुश हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus