News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
31 August 2015
रामचरितमानस डिजिटल संस्करण लांच
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रामचरित मानस का स्पेशल डिजिटल संस्करण लॉन्च किया. रामचरित मानस के इस संस्करण को 14 लोगों की टीम ने बनाया है, जिनमें सात लोग अब इस दुनिया में नहीं रहे. रामचरित मानस के इस ख़ास वर्ज़न को ऑल इंडिया रेडियो ने तैयार किया है. गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित महाकाव्य रामचरित मानस की चौपाइयों एवं दोहे को भोपाल घराने के जाने माने गायकों ने आवाज दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने आकाशवाणी द्वारा निर्मित रामचरितमानस के सीडी सेट को जारी करते कहा कि यह एक ऐसा महान महाकाव्य है, जिसमें भारत का सार समाहित है.
लॉन्च के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि, 22 साल की साधना के बाद रामचरित मानस का ये रूप सामने आया है. रामचरित मानस पर आज तक किसी ने सवाल नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि, रामचरित मानस के संदेश आज भी जिंदा है. ये संगीत की साधना का बड़ा उदाहरण है. रामचरित मानस मर्यादा और संस्कार की शिक्षा देती है. रामचरित मानस परिवार और समाज व्यवस्था का आदर्श उदाहरण है यह एक ऐतिहासिक रचना है, दुनिया भर में इसे पढ़ा जाता है. वेस्ट इंडीज जैसे देशों में आज भी लोगों के नाम राम पर रखे जाते हैं. आज भी मॉरिशिस, त्रिनिदाद गए लोग रामचरित मानस ले जाना नहीं भूलते हैं. इसके अलावा पीएम ने आकाशवाणी की भी तारीफ करते हुए कहा कि, आकाशवाणी ने भी देश के लोगों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है. इस बेहतरीन प्रयास के लिए मैं भोपाल आकाशवाणी को धन्यवाद देता हूं.
आकाशवाणी भोपाल ने 1980 में तत्कालीन केंद्र निर्देशक समर बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में पहली बार रामचरितमानस को स्वरबद्ध किया था और रिकॉर्ड किया था. डिजिटल रामायण पर 1980 से 1992 तक काम चला, लेकिन बाद में किसी कारण वश इसे रोक दिया गया. कई वर्षों के दौरान ऑल इंडिया रेडियो ने इसे तैयार किया है. ऑल इंडिया रेडियो द्वारा इसका हिंदी भाषी क्षेत्रों में नियमित रूप से इसका प्रसारण किया जाता है. डिजिटल रामायण को तैयार करने में 14 गायकों ने 62 घंटे तक रिकॉर्डिंग की है जिनमें महेंद्र कपूर, मन्ना डे, अनुराधा पौड़वाल और कविता कृष्णामूर्ति जैसे प्रसिद्ध कलाकार शामिल हैं. इस स्वरूप को सामने आने में लगभग 900 घंटों की रिकार्डिंग की गयी है. प्रधानमंत्री ने कहा आकाशवाणी के पास देश भर के विभिन्न कलाकारों की 9 लाख घंटों से ज्यादा की रेडियो रिकॉडिग्स हैं. यह एक अमूल्य संग्रह है.
इस कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली, प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सहित कई वरिष्ठ नेता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.