Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

30 August 2015

बोल्ट ने तीसरा स्वर्ण जीता

बोल्ट तिहरा स्वर्ण जीता

बीजिंग(चीन): जमैका की पुरूष टीम ने शनिवार को 4 गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीतकर अपना वर्चस्व कायम रखा. जमैका की टीम 2009 बर्लिन चैम्पियनशिप से लगातार यह खिताब जीतती आ रही है. जमैका की टीम में उसेन बोल्ट, नेस्टा कार्टर, असाफा पावेल और निकेल ऎशमेड शामिल थे जिन्होंने 37.36 सेकेंड में रेस जीतते हुए नया वर्ल्ड लीडिंग रिकॉर्ड कायम किया. उसैन बोल्ट ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में टीम की अगुवाई करके अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता. वही अमेरिका की टीम अयोग्य घोषित करार दी गई और चीन को रजत पदक मिला. बोल्ट ने बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में आखिरी चरण में तेज दौड़ लगाई जिससे जमैका टीम 37.36 सेकेंड में दौड़ पूरी करके स्वर्ण पदक हासिल करने में सफल रही. बोल्ट दुनिया के सबसे तेज धावक रहे है. जमैका की महिला टीम ने भी रिले में बाजी मारी.

अमरीका के ट्रेवयान ब्रोमेल, जस्टिन गैटलिन, टायसन गे और माइक रोजर्स को पहले रजत पदक दिया गया लेकिन बाद में पता चला कि आखिरी चरण में उसके खिलाड़ी को सही तरह से बैटन नहीं दी गई. उसका तीसरा एक्सचेंज जोन से बाहर था. जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. इससे चीन को रजत पदक मिल गया जबकि कनाडा ने कांस्य पदक जीता. चीन ने 38.01 सेकेंड समय के साथ रेस पूरी की. कनाडा ने 38.13 सेकेंड के साथ कांस्य जीता. जमैका टीम टीम ने 37.36 सेकेंड का समय लेकर रेस जीती.

बोल्ट पहले 100 मीटर, 200 मीटर और अब 4 गुणा 100 मीटर रिले में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. बोल्ट का यह विश्व चैंपियनशिप में 11वां स्वर्ण पदक है.

ब्रिटिश एथलीट मो फराह ने नया इतिहास रचा. फराह ने गोल्डन डबल पूरा किया. उन्होंने 5000 मी. की दौड़ 13 मिनट 50.38 सैकंड में पूरी की. फराह ने इसके पहले दस हजार मीटर की रेस में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था.

भारतीय एथलीटों ने 4 गुणा 400 मी. महिला रिले और पुरुषों के 50 किमी पैदल चाल में निराश किया. इसमें संदीप कुमार 26वें और मनीष सिंह रावत 27वें स्थान पर रहे. भारत के विकास गौड़ा पुरुष डिस्कस थ्रो में नौवें स्थान पर रहे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus