Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 December 2015

मुक्केबाज विजेंद्र ने लगाई जीत की हैट्रिक

विजेंदर बॉक्सिंग जीत हेट्रिक

मैनचेस्टर(यूके): भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए प्रो मुक्केबाजी में जीत की हैट्रिक लगाई. विजेंद्र ने शनिवार को हुए मुकाबले में बुल्गारिया के सामेट हुसीनोव को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की. इस बार उन्होंने आक्रामक और अनुभवी सामेट हुसीनोव को हराया. मुकाबले के पहले ही राउंड में विजेंदर ने अपने जोरदार प्रयास से 29 वर्षीय यूसीनोव को बैकफुट पर ला दिया था. बॉक्सर ने बुल्गारियन बॉक्सर को टेक्निकल नॉक आउट(टीकेओ) में हरा दिया.

हरियाणा के भिवाणी के बॉक्सर विजेंदर सिंह ने प्रो-बॉक्सिंग में अक्टूबर महीने में कदम रखा. उन्होंने टेक्निकल नॉकआउट(टीकेओ) में जीत के साथ धमाकेदार एंट्री की थी. पहले मुकाबले में सोनी वाइटिंग को नॉकआउट करने के साथ अपने दूसरे प्रो मुकाबले में डीन गिलेन को भी पहले ही राउंड में नॉकआउट किया था. तीस वर्षीय विजेंदर का यह तीसरा मुकाबला यूसीनोव के साथ था. यहाँ उनकी लगातार तीसरी नॉकआउट जीत हुई. भारतीय मुक्केबाज के सामने यूसीनोव मेमने जैसी हालत में दिखायी दिये. इस दौरान यह बुल्गारियाई मुक्केबाज बस दस्तानों से चेहरा ढंककर खुद को बचाने की कोशिश करता दिखा. रेफरी ने दूसरे राउंड के 35वें सेकेंड में मुकाबला रोककर विजेंदर को विजेता घोषित कर दिया.

जीत के बाद विजेंद्र ने कहा, मैंने खाली समय में जमकर अभ्यास किया था जिसकी वजह से मुझे इस मुकाबले में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. 29 वर्षीय बुल्गारियाई मुक्केबाज हुसीनोव मुकाबले से पहले बड़ी-बड़ी बाते कर रहा था लेकिन असल मुकाबले में पहले रांउड में जैसे ही विजेंद्र के मुक्कों का प्रहार शुरू हुआ तो उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला. दो रांउड में हुसीनोव की हालत इतनी खराब हो गई कि वह खुद को बचाने के काबिल भी नहीं रहा है और रेफरी को बीच में मैच रोकना पड़ गया.

यूसेइनोव इससे पहले 14 मुकाबले लड़ चुके थे, जिनमें से 7 में वह जीते थे. यूसेइनोव ने मुकाबले से पहले कहा था कि वह विजेंद्र को हराकर उनका मनोबल तोड़कर वापस भेजेंगे. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में काम करने वाली बात पर विजेंद्र का मजाक उड़ाते हुए उन्हें प्ले-एक्टर बॉक्सर कहा था.

विजेंद्र ने जवाब में कहा था कि उन्हें ऐसे दावों पर सिर्फ हंसी आती है. उन्होंने कहा था, 'अगर वह अनुभवी है तो मेरे पास भी अनुभव की कमी नहीं है. मैं ओलिंपिक मेडल जीत चुका हूं. प्रो बॉक्सिंग पर उसका अनुभव ज्यादा हो सकता है लेकिन मैं उससे डरता नहीं हूं'.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus