Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular, fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state news reporting with Bhopal samachar portal. Epaper Bhopal consultancy welcomes readers.

9 February 2015

पुरुष ने जुड़वां बच्चो को जन्म दिया

पुरुष जुड़वां जन्म

मेरठ: एक पुरुष ने जुड़वा बच्चों को जन्म देकर इतिहास रच दिया. ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस मेरठ के डॉक्टर दंपत्ती के पास तीन वर्ष पहले आया था. जांच के दौरान ये पता चला था कि महिला मे डीएनए पुरुष का है. उसमे एक्स वाई क्रोमोसोम पाया गया. जो पुरुषो मे होता है. डाक्टरों द्वारा महिला के अविकसित गर्भाशय को विकसित करने का प्रयास किया गया इसमें उन्हें सफलता मिली. इसमें तीन वर्ष का समय लगा. गुड़गांव की महिला ममता पिछले 32 साल तक बिना मासिक पीरियड के रही और शादी के सात साल तक बांझपन से परेशान थी. महिला सात साल तक माँ बनने मे असमर्थ थी, तो उसने मेरठ के जिंदल टेस्ट ट्यूब सेंटर सेंटर मे संपर्क किया था. उसी सेंटर के इलाज से महिला ने टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक से जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया.

डॉक्टर सुनील जिंदल ने अपने कठिन प्रयासों से असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नॉलजी(Assisted reproductive technology) से पूरे ढ़ाई साल के इलाज के बाद जुड़वां बच्चों का जन्म करवाया. पूरे 32 साल बाद महिला को पहली बार मासिक माहवारी हुई.

महिला के पति के शुक्राणु से(ह्यूमन टिश्यू कल्चर) इक्सि प्रक्रिया द्वारा भ्रूण तैयार किया गया और पहले से तैयार किये गए गर्भाशय में भ्रूण को प्रत्यारोपित किया गया. ममता के यहाँ 6 फ़रवरी को जुड़वां बच्चे जन्मे जिसमे 1 लड़का 1 लड़की है. माँ और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. बच्चो की माँ अनुवांशिक रूप से पुरुष और शारीरिक रूप से महिला है.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus