Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 June 2015

जेएलएन स्टेडियम में हजारों लोगों द्वारा योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

नई दिल्ली: इंटरनेशनल योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. 21 जून को भारत सहित दुनिया के देशों में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार सुबह जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम मे योग शिविर का आयोजन किया. राजपथ पर 21 जून को होने वाले योग दिवस में भाग लेने वालों को बाबा रामदेव ने रिहर्सल कराया. बाबा ने लोगो को आसन सिखाए. आज सुबह हुई बारिश के बावजूद लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पतंजलि योगपीठ के 5,200 शिक्षकों और बच्चों सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार 35 मिनट लंबा 'साझा योग प्रोटोकॉल' का अभ्यास किया गया.

शिविर मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन होने वाले योग कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया. प्रतिभागी पुरुष सफेद टी शर्ट और पायजामे में और महिलाएं सफेद सलवार-सूट में थीं. राजपथ के कार्यक्रम में भी यही ड्रेस रखी गई है. मैट की व्यवस्था भी राजपथ में होने वाले कार्यक्रम की तरह की गई थी. शिविर की शुरुआत प्रार्थना से हुई और फिर शिथिलीकरण का अभ्यास किया गया. योग शिविर में बच्चों, बूढ़े के साथ मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरु भी शामिल हुए. जिनकी नजर में योग केवल सेहत सुधारता है ना कि वो मजहब की बातें करता है. भले ही आज देश में योग दिवस को लेकर विवादास्पद वयानबाजी चल रही है. लेकिन कुछ लोग इन सारे विवादों से दूर होकर योग करने योग गुरू बाबा रामदेव के साथ आये. बाबा रामदेव द्वारा लगाए गए योग शिविर में सूर्य नमस्कार शामिल नहीं हुआ. सूर्य नमस्कार के योग में शामिल होने को लेकर खासा विवाद रहा है.

बाबा रामदेव के साथ मंच पर मुफ्ती शमून काजमी ने भी योग किया. योग को लेकर कुछ मुस्लिम संगठनों के विरोध पर काजमी का कहना है कि योग इस्लाम के खिलाफ नहीं है और इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि वो खुद सालों से योग करते रहे हैं.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार ने योगगुरु बाबा रामदेव और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी न्योता भेजा है. दोनों को 21 जून के दिन दिल्ली बुलाया गया है. इस दिन राजपथ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किय गया है. सभी कर्मचारियों को इस आयोजन में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है. राजपथ पर सुबह-सुबह होने वाला ये भव्य कार्यक्रम 35 मिनट का होगा. पतंजलि योगपीठ के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने बताया कि योगपीठ की ओर से 21 जून को पूरे देश में एक लाख से अधिक जगहों पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. केंद्र सरकार ने मुस्लिमों को योग में अल्लाह का नाम लेने की छूट दी है. विवाद के चलते सूर्य नमस्कार को भी योग से हटाया गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus