Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

26 June 2015

भारत-पाक हाकी सेमीफाइनल ड्रा

भारत-पाक हाकी सेमीफाइनल ड्रा

एंटवर्प(बेल्जियम): एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को हुआ महामुकाबला 2-2 गोल से ड्रा हुआ. उम्मीद के मुताबिक दोनों टीमों ने आक्रामक खेल से शुरुआत की दोनों टीमों ने दोनों हाफ में एक-एक गोल लगाए. भारत की ओर से दोनों गोल रमनदीप ने किए, जबकि पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद इमरान ने दोनों गोल किये. भारत का टूर्नामेंट में यह तीसरा मैच था. भारत ने पहले मैच में फ्रांस को 3-2 और फिर पोलैंड को 3-0 से हराया था. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला पोलैंड से 2-1 से जीता था, लेकिन दूसरे मैच में उसे विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया टीम से 1-6 से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

भारत के रमनदीप ने 13वें मिनट में मैच का पहला गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि दूसरे क्वार्टर और मैच के 23वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर पाकिस्तान के मोहम्मद इमरान ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया. तीसरे क्वार्टर में इमरान ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल दाग कर पाकिस्तान को 2-1 की बढ़त दिलाई. पाकिस्तान की यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और दो मिनट बाद ही रमनदीप ने एक और शानदार फील्ड गोल कर भारत को बराबरी दिला दी.

भारत को अपना अगला मुकाबला 28 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, जबकि पाकिस्तानी टीम फ्रांस से खेलेगी. भारतीय टीम तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ ग्रुप में सबसे ऊपर चल रही है. भारत के तीन मैचों के बाद 7 अंक है जबकि पाकिस्तान के इतने ही मैचों के बाद मात्र 4 अंक है.

पिछली बार दोनों टीमें दिसंबर, 2014 में चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थीं, जिसमें भारतीय टीम को 3-4 से हार झेलनी पड़ी थी. इस जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने वहां मौजूद भारतीय फैंस को अभद्र इशारे किए थे. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में यह मैच खेला गया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus