Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

31 February 2015

मालवीय जी को मरणोपरांत भारत रत्न

मदन मोहन मालवीय भारत रत्न बने

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी ने महामना मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मनित किया. उन्हें निधन के 68 साल बाद सोमवार को सम्मान से नवाजा गया. मालवीय जी अग्रणी स्वाधीनता सेनानी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक थे. सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में किया गया. समारोह मे स्वर्गीय मदनमोहन मालवीय के परिजनों को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न सौंपा गया. महामना के पौत्र और पौत्रवधु ने सम्मान ग्रहण किया. मालवीय जी का जन्म 25 दिसंबर, 1861 हुआ था.

राष्ट्रपति ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को पद्मविभूषण से अलंकृत किया. आडवाणी समेत 9 लोगों को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. इनमें अमिताभ बच्चन, प्रकाश सिंह बादल, दिलीप कुमार, जगतगुरू रामानंदाचार्य, प्रोफेसर आर श्रीनिवासन और के वेणुगोपाल शामिल हैं.

20 लोगों को पद्म भूषण सम्मान दिया गया है. इसमें शामिल हैं माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपाल स्वामी, ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के गुरु सतपाल सिंह, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, वकील हरीश साल्वे.

75 लोगों को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. पद्मश्री से सम्मानित किए जाने वालों में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, लेखक एवं गीतकार प्रसून जोशी, भौतिकविद डॉ. रणदीप गुलेरिया, 'चाचा चौधरी' कार्टून चरित्र के रचियता कार्टूनिस्ट स्वर्गीय प्राण, बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू, हॉकी स्टार सरदारा सिंह और एवरेस्ट को फतह करने वाली अरुणिमा सिंह शामिल हैं.

इस सम्मान समारोह के एक सप्ताह पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति ने उनके निवास पर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया था. पिछले साल 24 दिसंबर को वाजपेयी और मालवीय जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा हुई थे. समारोह मे कला, राजनीति, शिक्षा, साहित्य, विज्ञान और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिष्ठित हस्तियों को इन पुरुस्कारों से अलंकृत किया गया.

अलंकरण कार्यक्रम मे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित अनेक केंद्रीय मंत्री, विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus