Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 May 2015

कक्षा 12वी प्रदेश टापर ज्योति

प्रदेश टापर ज्योति

हरदा: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा रविवार को कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. ज्योति विश्नोई ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. ज्योति के दादा उन्हें आगे नहीं पढ़ाना चाहते थे लेकिन ज्योती ने जिद की आगे पढ़ाई की और तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने सपनों को सच कर के दिखाया. हरदा की ज्योति ने ये सफलता कड़े संघर्ष के बाद हासिल की. मैथेमेटिक्स समूह की छात्रा ज्योति ने 500 में से 488 नंबर(97.6%) प्राप्त किये. स्कूल प्रबंधन ने भी ज्योती की काफी मदद की. ज्योति की सफलता में उसकी स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर का अहम रोल है. ज्योति का गांव स्कूल से 10 किलोमीटर दूर था. स्कूल प्रबंधन ने रोज एक वाहन भेजा जिसमें सिर्फ ज्योति और एक छात्रा स्कूल में पढ़ने के लिए जाती थी. स्कूल से मिले सहयोग के बाद ज्योति ने खुद को पूरी तरह से पढ़ाई के लिये समर्पित कर दिया. वह रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी. पूरे प्रदेश में परचम लहराने वाली ज्योति का अगला लक्ष्य आईएएस अफसर बनना है. पोती ज्योति की सफलता पर सबसे ज्यादा खुश दादा बालाराम विश्नोई हैं. पोती की सफलता से दादा की आंखो में खुशी के आंसू झलक आये. उन्हें अपनी पोती पर नाज हैं. ज्योति को बधाई देने वालो का ताँता लगा. वह खुश है की पोती ने उन्हें गलत साबित किया. पूरे प्रदेश में अव्वल आकर दादा को गौरवांवित किया.

ज्योति के दादा बालाराम विश्नोई को पोती की सफलता के साथ-साथ ही इस बात का भी मलाल है कि उन्होंने बड़ी पोती मोनिका को आगे नहीं पढ़ने दिया. मोनिका भी छोटी बहन ज्योति की तरह पढ़ने में होशियार थी. लेकिन मोनिका की इच्छा के बावजूद रूढ़ीवादी सोच की वजह से परिवार ने उसे आगे पढ़ने से रोक दिया था.

ज्योति के दादाजी 10वीं पास करने के बाद ज्योती को आगे नहीं पढ़ाना चाहते थे. आज मैं दादाजी से कहना चाहती हूं कि दादाजी लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं, उन्हें रोकना नहीं. ज्योति हाईस्कूल की परीक्षा में मेरिट से सिर्फ सात नंबर से दूर रह गईं थीं. उनके गांव नीम में 10वीं के बाद स्कूल नहीं था. आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें आठ किमी दूर हरदा जाना पड़ता था. इसलिए दादाजी नहीं चाहते थे कि लड़की आगे की पढ़ाई करे.

सोमवार को हरदा के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यकम में कलेक्टर रजनीश श्रीवास्‍तव ने कहा, हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रदेश टॉपर ज्योति विश्नोई के संघर्ष की कहानी और फ़ोटो जिले के हर स्कूल में लगाये जायेंगे. कार्यक्रम में ज्‍योति का सम्मानित किया गया. ज्योति के साथ प्रदेश की मेरिट में आई जिले की अन्य 2 छात्राओं के संघर्ष की कहानी और फ़ोटो भी प्रत्‍येक स्‍कूल में लगाये जायेंगे. वहीं जिले की रश्मि मुरलिया ने कामर्स में प्रदेश में 5वां स्थान और शिवानी कानवा ने कामर्स में 6वा स्थान हासिल किया है. रश्मि और शिवानी भी सरस्‍वती शिशु मंदिर की छात्रा हैं.

Retrieved from (websites).

comments powered by Disqus