Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 May 2015

मैगी प्रचार पर अभिनेत्री माधुरी को नोटिस

खाद्य विभाग नोटिस

देहरादून: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित मैगी नूडल्स का प्रचार करने के कारण मुश्किल में पड़ी. मैगी के विज्ञापन पर खाद्य विभाग द्वारा माधुरी को नोटिस भेजा गया. नोटिस उनके मुंबई पते पर भेजा गया है. यह नोटिस खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 24 और 53 के तहत भेजा गया है. 15 दिन में जवाब नहीं देने पर एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है. हरिद्वार खाद्य विभाग ने माधुरी से पूछा है कि वह मैगी की पौष्टिकता के दावे किस आधार पर करती हैं. विज्ञापन करने वाले दावों की रिपोर्ट मांगी गई है. मैगी किस तरह स्वास्थ्य के लिए अच्छी है और इस दावे का आधार क्या है. क्‍या वे खुद रोज मैगी खाती हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि अगर माधुरी निर्धारित समय में जवाब देने में नाकामयाब रहती है तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा. मैगी हाल ही में उस वक्त जांच के दायरे में आ गई जब उत्तर प्रदेश खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा जांच को लिए गए मैगी नमूनों में मोनो सोडियम ग्लटामेट और सीसा निश्चित सीमा से अधिक मात्र में पाए गए थे. हाल ही में उत्तरप्रदेश के अधिकारियों ने नेस्ले इंडिया को अपने उत्पाद मैगी को बाजार से वापस लेने को भी कहा था. नेस्ले इंडिया कंपनी द्वारा बनाये गये कई मैगी के पैकेट बाजार से वापस ले लिये गये हैं.

गौरतलब हे कि भारतीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण ने देश भर में मैगी के नमूनों की जांच शुरू कराई है. इस सिलसिले में हरिद्वार जिले में कई दुकानों से मैगी के सैंपल लिए गए. मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया की वेबसाइट पर आटा मैगी के बारे में दावा किया गया है कि इसमें तीन रोटियों के बराबर फाइबर है जिससे शरीर सेहतमंद रहता है. जबकि यूपी के खाद्य विभाग की जांच में मैगी में हानिकारक लेड और मोनोसोडियम ग्लूटामैट(एमएसजी) की मात्रा मानक से अधिक पाई गई है. इस जांच के बाद मैगी को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा है. इस समय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के आदेश पर पूरे देश में मैगी के खिलाफ जांच अभियान चल रहा है.

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी नैस्ले इंडिया के उत्पाद मैगी का एड करना खाद्य सुरक्षा विभाग हरिद्वार से नोटिस मिलने के बाद बंद कर दिया था. खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि विभाग की ओर से अमिताभ बच्चन को वर्ष 2013 में नोटिस भेजा गया था, जिसमें उनसे मैगी के लिए भ्रामक प्रचार करने पर बिन्दुवार जवाब मांगा था. विभाग के नोटिस पर अमिताभ बच्चन ने तय समय सीमा में अधिवक्ता के माध्यम से जवाब देते हुए स्पष्ट किया था कि उनका मैगी या नैस्ले इंडिया से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus