Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 April 2016

मुख्यमंत्री ने बहुप्रतीक्षित सेतु का किया लोकार्पण

भोपाल सावरकर सेतु लोकार्पण

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को सबसे बडे सेतु की सौगात मिली. मुख्यमंत्री चौहान ने 1550 मीटर लंबे सेतु का लोकार्पण बुधवार को किया. लंबे इंतजार के बाद शहर के व्यस्ततम दो हिस्सों को जोडने वाले सेतु का शुभारंभ हुआ. ब्रिज के निर्माण के बाद इसके नामकरण को लेकर भी खासी राजनीति हुई. आखिर में नगर परिषद में सावरकर सेतु नाम रखे जाने पर सहमति मिल गई. सावरकर सेतु का लोकार्पण दीप प्रज्ज्वलन करने के उपरांत शिलापट्टिका का अनावरण रिमोट का बटन दबाकर किया. इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया. लोकार्पण उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य अतिथियों ने खुली जीप(गोल्फ कार्ट) पर सवार होकर संपूर्ण सेतु का अवलोकन किया.

मुख्यमंत्री चौहान सावरकर सेतु लोकार्पण

यह सिक्स लेन रेलवे ओव्हर ब्रिज(आरओबी) शहर के नए भोपाल शहर के मुख्य बाजारों को शहर में नवनिर्मित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज(एम्स), भोपाल हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड(बीएचईएल) कारखाना क्षेत्र से सटी अहम कॉलोनियों और होशंगाबाद जाने वाले मुख्य मार्ग से जोड़ता है.

इसके निर्माण में लगभग 80 करोड रुपए से भी ज्यादा की लागत आयी. इस ब्रिज के निर्माण की योजना वर्ष 2008 में बनी थी. वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसका भूमिपूजन किया था. लगभग 1,550 मीटर लंबे इस सेतु के दो वनवे आर्म्स भी बनाए गए हैं. आरएलएल तिराहे से हबीबगंज रेल्वे फाटक के सामने गणेश मंदिर मुख्य सेतु तथा एम्स व अरेरा कालोनी स्थित फ्रेक्चर हॉस्पिटल की तरफ सेतु के दो आर्म भी निर्मित कराए गए हैं. इसका निर्माण 43 स्पॉन, 146 बेरिंग, 46 टीयर्स के माध्यम से किया गया है. वहीं, वीर सावरकर सेतु पर 111 लाइट के खंभे लगाकर आकर्षक प्रकाश की व्यवस्था की गई है.

इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष भाजपा मध्यप्रदेश नंदकुमार सिंह चौहान, गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, महापौर आलोक शर्मा, आलोक संजर, विश्वास सारंग, सुरेन्द्रनाथ सिंह, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus