Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 February 2016

जाट आरक्षण आंदोलन में सात की मौत

जाट आरक्षण सात मौत

रोहतक: जाट आरक्षण को लेकर हिंसक हो चले आंदोलन ने शनिवार को विकराल रूप धारण कर लिया. हरियाणा में बीते 5 दिनों से जाट आरक्षण आंदोलन जारी है. पुलिस से झड़प में 7 लोगो ने अपनी जान गवाई. दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए. आंदोलनकारियों ने बसें, स्कूलों, कारो में आगजनी, पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की. सुरक्षा के लिए हरियाणा के 7 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया. झज्जर में फायरिंग हुई. आंदोलन पर सेना का फ्लैग मार्च बेअसर दिखाई दिया. कर्फ्यू का भी कोई ख़ास असर नहीं दिखाई दिया.

राज्य में भड़कती हिंसा पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार से और सुरक्षाबल की मांग की. खट्टर ने आंदोलकारियों से शांति की अपील की है. केंद्रीय मंत्री और जाट नेता संजीव बालियान के साथ 50 से अधिक जाट नेताओ ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. आंदोलन के कारण स्कूल-कॉलेज बंद किए गए.

राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस मसले को सरकार को आपसी बातचीत कर सुलझाना चाहिए. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा की. क्रिकेटर युवराज सिंह ने जाट आंदोलन खत्‍म करने की अपील की. हरियाणा से गुजरने वाली करीब पांच सौ ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus