Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

25 February 2016

अभिनेता संजय दत्त जेल से हुए आजाद

संजय दत्त हुए रिहा

पुणे: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पांच साल की सजा में कुछ छूट मिल जाने के बाद गुरुवार को यरवदा जेल से बाहर आए. रिहा होने के समय वे नीली कमीज और जींस पहनकर मुस्कुराते हुए जेल से बाहर आये. फ़िल्मी 'मुन्नाभाई' ने कार में बैठने से पहले मिट्टी को नमन किया. फिर जेल के शीर्ष पर फहरा रहे तिरंगे को सलाम किया. जेल से अपने साथ वह अपना बैग और फाइल लेकर निकले थे. पत्नी मान्यता दत्त और फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने उन्हें जेल के बाहर रिसीव किया. वह खुद कार को चलाकर सीधे लोहेगांव हवाई अड्डे पहुँचे. यहाँ से चार्टेड विमान से मुंबई पहुंचे. संजय के साथ पत्नी मान्यता और जाने-माने फिल्मकार राजकुमार हिरानी हवाई अड्डे तक उनके साथ गए.

वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी के तौर पर अपने विवादास्पद अतीत को पीछे छोड़कर जेल से बाहर दत्त ने कहा,'मैं आतंकवादी नहीं हूं'. संजय के जेल के गेट से निकलते ही उनके बायोपिक की शूटिंग शुरू हो गई थी. इस डॉक्युमेंट्री फिल्म को राजकुमार हिरानी बना रहे हैं. जेल के अधिकारियों के अनुसार संजय ने प्रकोष्ठ में कागज के लिफाफे बनाने और इंटरनल सर्किट जेल रेडियो के कार्यक्रमों में नियमित तौर पर भागीदारी की.

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को एके-56 राइफल रखने और फिर उसे नष्ट करने के कारण 19 अप्रैल, 1993 को गिरफ्तार किया गया था. 31 जुलाई, 2007 को मुंबई की टाडा अदालत ने उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत छह साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई और उन पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. वर्ष 2013 में उच्चतम न्यायालय ने फैसले को तो बरकरार रखा लेकिन सजा को घटा कर पांच साल का कर दिया. कैद के दौरान उन्हें दिसंबर, 2013 में 90 दिन की पैरोल दी गई. बाद में फिर 30 दिन की पैरोल मिली. दत्त ने पांच साल की सजा की शेष अवधि के तौर पर यरवदा जेल में 42 माह बिताए. उनकी सजा इस साल नवंबर में पूरी होनी थी, लेकिन उनके अच्छे बिहेवियर और अच्छे काम के कारण उन्हें हर महीने सात दिन की छूट दी गयी. इस लिहाज से उनकी सजा 25 फरवरी को पूरी हुई. समय से पहले 114 दिन पहले उनकी रिहाई हुई. दत्त 4 साल 3 महीने और 14 दिन ही जेल में रहे हैं. संजय अपनी पांच साल की कैद की सजा में से 18 माह मुंबई की आर्थर रोड जेल में एक विचाराधीन कैदी के रूप में बिता चुके थे. सजा के शेष 42 माह उन्होंने यरवदा जेल में बिताए हैं.

मुंबई पहुंचने पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें उनका परिवार भी मौजूद था. वे पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे फिर मरीन लाइन्स स्टेशन के पास स्थित बड़ा कब्रिस्तान में अपनी मरहूम मां(नरगिस) को श्रद्धांजलि दी.

अभिनेता दत्त की रिहाई के खिलाफ कुछ लोगों ने जेल के बाहर प्रदर्शन भी किया. विरोध करने वालों ने संजय दत्त मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. संजय दत्त को 8 महीने पहले ही जेल से रिहा किया जा रहा है इसी को लेकर ये विरोध हो रहा है. पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले लोगों को हिरासत में लिया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus