Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 July 2016

उम्रदराज शेर रामू का हुआ निधन

वृद्ध शेर रामू की मौत

भोपाल: हिन्दुस्तान के सबसे बूढ़े शेर रामू की रविवार-सोमवार की दरमियानी रात मौत हो गई. रामू को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था. रामू की उम्र 28 साल हो चुकी थी. जबकि शेर की औसत आयु 15 वर्ष की होती है. रामू को अक्टूबर 2006 में 18 वर्ष की आयु में राजमहल सर्कस, कोरबा से मुक्त करवाकर लाया गया था.

डॉक्टरों के मुताबिक, रामू के पिछले दोनों पैर आंशिक रूप से लकवा ग्रस्त थे. रामू का डॉक्टरों द्वारा विशेषज्ञों के निर्देशन में इलाज किया जा रहा था, लेकिन ज्यादा उम्र के कारण उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. आख़िरकार उसे दुनिया से विदाई लेने पड़ी. डॉ. अतुल गुप्ता और आरती सक्सेना व अन्य कर्मचारियों की टीम चार महीने से रामू की निगरानी में लगी थी. नेशनल पार्क के सबसे खास और वृद्ध शेर के निधन से वनकर्मी भी दुखी नजर आये.

प्राथमिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार रामू की मृत्यु वृद्धावस्था के कारण आंतरिक अंगों के काम न करने के चलते हुई है.

वन विहार में अन्य बूढ़े शेरों में एंथनी, जॉनी और अमर 25 वर्ष, शिवा और शिवानी 17 वर्ष और जमुना 23 साल की हो चुकी है. वहीं, 17 भालुओं की संख्या 20 साल से अधिक है.

रामू देश का ऐसा पहला ऐसा सिंह था, जिसकी मृत्यु 28 वर्ष में हुई. वही इससे पहले 23 साल का बादशाह जयपुर जू में अप्रैल 2014 को गले के कैंसर से मरा था. कैंसर ठीक नहीं होने के चलते उसके किडनी, लीवर हार्ट समेत अन्य अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus