Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

24 July 2016

प्रसिद्ध चित्रकार रजा हुए सुपुर्द-ए-ख़ाक

मंडला चित्रकार रजा निधन

मंडला: मशहूर चित्रकार एवं अनेक पुरस्कार से नवाजे गए सैयद हैदर रजा को बिंझिया स्थित कब्रिस्तान में रविवार शाम सुपुर्दे खाक किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में उनके मित्र, ग्रामीणजन, चित्रकार शिष्य शामिल हुए. उन्हें गार्ड ऑफ आनर के साथ अंतिम बिदाई दी गई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. देशभर से उनके चाहने वालो ने मंडला पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. रजा का निधन दिल्ली में शनिवार सुबह हो गया था.

उनकी पार्थिव देह को दिल्ली से नागपुर हवाई जहाज से लाया गया. फिर एंबुलेंस से मंडला लाया गया. मस्जिद में पार्थिव देह को कफन पहनाया गया और बाहर दर्शन के लिए रखा गया. फ्रांस बेस्ड इंडियन आर्टिस्ट रजा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. उनकी ज्यादातर पेंटिंग तेल या एक्रेलिक में बनी हैं. जून 2010 उनकी एक पेंटिंग 16.42 करोड़ में बिकी थीं जो खासी चर्चा का विषय रही.

सैयद हैदर रजा साहब का जन्म नरसिंहपुर जिले के बावरिया गांव में 22 फरवरी 1922 में हुआ था. उनके जन्म स्थान से ग्रामीण जन पैतृक गांव की मिटटी लेकर आए. हैदर साहब की भी ईच्छा थी कि उनके जन्म स्थान की मिटटी दफनाते वक्त जरूर डाली जाए. 50 के दशक में ही वे फ्रांस चले गए थे.

भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण सम्मान दिया था. इसके अलावा फ्रांस में उन्हें पिछले साल सर्वोच्च नागरिक सम्मान लीज़न ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus