Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 March 2016

आसाराम बापू का शार्प शूटर गिरफ्तार

आसाराम शूटर कार्तिक गिरफ्तार

रायपुर: नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम वापू सवालों के घेरे में हैं. आसाराम के खिलाफ गवाही देने वालों की एक के बाद एक हत्या का भेद गुजरात एटीएस ने सुलझा लिया है. इस मामले में गुजरात एटीएस ने एक शूटर कार्तिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटर कार्तिक आसाराम को अपना भगवान मानता था और उनके खिलाफ उठने वाली हर आवाज को हमेशा के लिए खामोश कर देता था. आसाराम रेप मामले में गवाह अमृत प्रजापति, अखिल गुप्ता और कृपाल की हत्या को लेकर आसाराम के शार्प शूटर एवं साधक कार्तिक को गुजरात एटीएस ने रविवार देर रात छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है. अभी तक 9 गवाहों पर जानलेवा हमले हो चुके हैं. उन्हीं में से एक अहम गवाह राहुल सचान काफी समय से लापता है और उस पर भी जानलेवा हमला हो चुका है.

शार्प शूटर कार्तिक हलदर की पत्नी रेशु हलदर ने कहा मेरा पति गुनाहगार है, तो मेरी क्या गलती. मुझे अपने पति की करतूतों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जैसा उन्होंने कर्म किया है, वैसे भुगतना पड़ेगा. गिरफ्तार शार्प शूटर ने कहा आसाराम के लिए गवाहों की हत्या की गई. आसाराम नाबालिग से रेप के आरोप में 2013 से जोधपुर जेल में बंद हैं. कार्तिक तीन महीने पहले छत्तीसगढ़ में रायपुर से सटे दुर्ग जिले के पहंदा गांव में एक छोटे से मकान में रहने लगा था. कार्तिक मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. दोनों पति-पत्नी आसाराम के पिछले 10 सालों से भक्त थे.

गुजरात पुलिस ने रायपुर की टीम के साथ सीक्रेट ऑपरेशन चलाया था. शॉर्प शूटर कार्तिक उर्फ राजू दुलालचंद हलदर को गुजरात एटीएस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने ज्वाइंट ऑपरेशन से कार्रवाई कर गिरफ्तार किया. कुछ चुनिंदा अफसरों के अलावा किसी को कुछ पता नहीं था. ऑपरेशन में शामिल फोर्स को भी नहीं बताया गया था कि वे किसे पकड़ने जा रहे हैं. शूटर को पकड़ने के बाद भी सीक्रेट तरीके से गुजरात भेजा गया. गुजरात में पहुंचने के बाद ही उसकी गिरफ्तारी का खुलासा किया गया. गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस से कॉन्टैक्ट किया और बताया कि उनके यहां का फरार क्रिमिनल यहां छिपा है. उसके बाद आधी रात पहंदा गांव में दबिश दी. जहां सोते हुए कार्तिक हलदर को पकड़ लिया है. उसे मंगलवार को मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में पेश किया गया जहां से चार दिन की की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. पुलिस अफसरों ने बताया कि कार्तिक लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. वह दो से तीन महीने से ज्यादा कहीं नहीं रुकता था.

दिल्ली में ही करीब 25 ऐसे लोगों की मीटिंग हुई जिसमें कार्तिक ने कहा कि वो हत्याएं नहीं कर पायेगा तो आत्महत्या कर लेगा. कार्तिक सहित कुछ लोगो ने जेल में बंद बापू से भी मुलाकात की थी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus