Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 May 2016

अमर-जयाप्रदा ने लिया मां का आशीर्वाद

अमर माँ बगुलामुखी दर्शन

नलखेड़ा(आगर): वरिष्ठ नेता अमर सिंह और अभिनेत्री जया प्रदा मंगलवार को पीतांबरा सिद्घ पीठ मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां बगलामुखी के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया. दोनों ने माता मंदिर परिसर के समीप संदीपनी आश्रम में विशेष हवन-अनुष्ठान किया. अमर सिंह ने कहा कि उनकी माता के प्रति गहरी आस्था है, इसीलिए वे माता के दर पर दूसरी बार मत्था टेकने आए हैं. हवन के बाद मौका मिलते ही मौजूद लोगो ने सेल्फी ली और पत्रकारों ने उनसे चर्चा की.

करीब 6 साल का लंबा राजनीतिक वनवास काटने के बाद समाजवादी पार्टी में वापसी और राज्य सभा के लिये पार्टी द्वारा नाम घोषित किए जाने के बाद अमर सिंह अभिनेत्री जया प्रदा के साथ माँ के मंदिर पहुंचे और पूजा अनुष्ठान किया. विवादों के बावजूद अमर सिंह की सपा में वापसी के लिए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अपनी मुहर लगा दी. मां बगुलामुखी का पीताम्बरा सिद्ध पीठ होने के साथ ही तांत्रिक क्रियाओं के लिये भी जाना जाता है.

उन्होंने कहा कि में माँ बगुलामुखी का भक्त हूँ तथा माँ में मेरी आस्था और विश्वास है, मैं घर पर भी नियमित पठन-पाठन और पूजन अर्चन करता रहता हूँ. यह मेरी धार्मिक यात्रा है. इस मंदिर में अमरसिंह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के भाई के अलावा कई नेता, अधिकारी भी पूजा अर्चना कर चुके हैं.

समाजवादी पार्टी की तरफ से अमर सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा के साथ रेवती रमण, बिल्डर संजय सेठ, सुखराम यादव, विषम्भर निषाद, भगवती सिंह और अरविन्द प्रताप सिंह भी राज्य सभा भेजे जाएंगे. शिवपाल यादव ने राज्य सभा जाने वाले उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी. बैठक के दौरान एमएलसी के दावेदारों की लिस्ट भी फाइनल हो गई. जिसमें बलराम यादव, शतरुद्र प्रकाश, जसवंत सिंह, भुक्‍कल नवाब, रामसुंदर दास नि‍षाद, जगजीवन प्रसाद, कमलेश पाठक और रणवि‍जय सिंह को शामिल किया गया है. दरअसल यूपी में 11 राज्यसभा और 13 विधान परिषद सीटों के लिए 2 सालों में होने वाला चुनाव जून में होगा. राज्यसभा पहुंचने के लिए किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को 37 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus