Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

4 October 2016

सरकारी दुकानो से होंगा दाल वितरण

सरकारी दुकान से दाल वितरण

भोपाल: तुअर दाल की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिये राजधानी की नगर निगम सीमा में सरकार पीड़ीएस दुकानों पर 100 रु किलो दाल बेचेंगी. नागरिक आपूर्ति निगम ने इसके आदेश जारी किए. उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पात्रता पर्ची में दर्ज समग्र परिवार आई.डी. के रिकार्ड का पीओएस मशीन से मिलान के बाद एक परिवार को एक माह में 500 ग्राम का पैकेट 50 रुपये में दिया जायेगा. त्योहारी सीजन में चने की दाल कीमत में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. थोक बाजार में मंगलवार को चना दाल 120 रुपए किलो तक पहुंच गई. संभवतः 10 तारीख के दाल का वितरण शुरू हो जाएगा.

जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति शाह नरवरिया का कहना है कि पीडीएस दुकानों पर लोगों को सस्ती तुअर दाल देने के लिए 11080 क्विटंल दाल का स्टॉक जारी कर दिया गया है. मप्र दाल-चावल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोतीराम वाधवानी कहते हैं कि 40 साल में पहली बार चना दाल तुअर दाल से महंगी है. हालांकि फुटकर बाजारों में अभी भी तुअर दाल के ही दाम ज्यादा हैं. अगले चरण में यह व्यवस्था प्रदेश के अन्य जिलों में लागू की जायेगी.

प्रथम चरण में दाल वितरण के लिए भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, सागर और रीवा नगर को चुना गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus